भारत का भूगोल GEOGRAPHY OF INDIA
सामान्य जानकारी General Introduction
भारत देश संपूर्ण भूभाग उत्तरी गोलार्ध में स्थित है ।
भारत का अक्षांशीय विस्तार 8 डिग्री 4 मिनट से 30 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश तथा 68 डिग्री 7 मिनट से 97 डिग्री 25 मिनट पूर्वी देशांतर के बीच है ।
संपूर्ण भारत का अक्षांशीय विस्तार 6 डिग्री 4 मिनट से 37 डिग्री 6 मिनट उत्तरी अक्षांश के मध्य है ।
भारत का कुल क्षेत्रफल 3287263 वर्ग किलोमीटर है ।
भारत का क्षेत्रफल विश्व के संपूर्ण क्षेत्रफल का 2.42% भाग गिरता है जबकि विश्व की 17.5 % जनसंख्या भारत में निवास करती है ।
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत विश्व का सातवां सबसे बड़ा देश है जबकि जनसंख्या की दृष्टि से यह विश्व का दूसरा सबसे बड़ा देश है जबकि जनसंख्या की दृष्टि से पहला स्थान चीन का है
क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत से बड़े 6 देश निम्नलिखित है रूस, कनाडा, चीन, यूएसए, ब्राज़ील, एवं ऑस्ट्रेलिया ।
भारत की उत्तर से दक्षिण की लंबाई 3214 किलोमीटर है जबकि पूर्व से पश्चिम की चौड़ाई 2933 किलोमीटर है।
भारत की स्थलीय सीमा की कुल लंबाई 15200 किलोमीटर है तथा इसके कुल तटीय भाग की लंबाई 7516 किलोमीटर है परंतु मुख्य भाग के तटीय भाग की लंबाई 6100 किलोमीटर है जबकि शेष लंबाई द्वीपीय लंबाई है
भारत 7 पड़ोसी देशों से अपनी सीमाओं का साझा करता है।
भारत की जलीय सीमा से संबंधित 7 देश है पाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमा,र थाईलैंड, एवं इंडोनेशिया।
बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान यह 3 देश भारत के साथ जल एवं थल दोनों सीमाएं साझा करते हैं ।
भारत का सबसे दक्षिणतम बिंदु इंदिरा पॉइंट है यह ग्रेट निकोबार द्वीप में स्थित है इस का प्राचीन नाम पिगमालियन पॉइंट था ।
भारत का सबसे उत्तरी बिंदु इंदिरा कोल के नाम से जाना जाता है जो कि जम्मू कश्मीर राज्य में स्थित है ।
भारत का पश्चिम बिंदु सरक्रीक गुजरात में स्थित है जबकि पूर्वी बिंदु वालान्गू अरुणाचल प्रदेश में स्थित है
भारत एवं चीन के बीच की सीमा को मेक मोहन रेखा कहते हैं यह 1914 में शिमला समझौते में तय की गई थी
भारत एवं अफगानिस्तान के बीच की रेखा को डूरंड रेखा कहते हैं जो 1896 में सर डूरंड द्वारा निर्धारित की गई थी ।
भारत एवं पाकिस्तान के बीच की रेखा को रेडक्लिफ रेखा के नाम से जाना जाता है जो 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज अधिकारी सर रेडक्लिफ द्वारा निर्धारित की गई थी ।
भारत और नेपाल के मध्य सीमा काली नदी बनाती है ।
भारत और म्यांमार को अलग करने वाली पटकाई की पहाड़ियां है
दक्षिण में श्रीलंका भारत से पाक जलसंधि द्वारा अलग होता है यहीं पाक जलडमरूमध्य में ही रामसेतु स्थित है ।
भारत का मानक समय 82.5 डिग्री पूर्वी देशांतर को माना गया है जो रेखा इलाहाबाद के निकट मिर्जापुर से गुजरती है।
रेखा ग्रीनविच समय से 5.5घंटे आगे हैं
भारत की मानक रेखा भारत के 5 राज्यों से गुजरती है वह राज्य है उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, एवं आंध्र प्रदेश ।
कर्क रेखा भारत को दो भागों में बांटती है तथा यह 8 राज्यों से होकर गुजरती है तथा यह राज्य है राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा एवं मिजोरम
पृथ्वी की चुंबकीय विषुवत रेखा भारत के दक्षिण में स्थित त्रिवेंद्रम नामक स्थान से गुजरती है
भारतीय उपमहाद्वीप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल एवं भूटान आदि देश सम्मिलित है
सर्वाधिक राज्यों से सीमा बनाने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है यह 8 राज्यों से सीमा बनाता है यह 8 राज्य है उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, एवं बिहार तथा इसकी सीमा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एनसीआर से भी लगी हुई है ।
गुजरात की सीमा सबसे ज्यादा तट रेखा बनाती है इसके बाद आंध्रप्रदेश की तट रेखा सबसे लंबी है। गुजरात की तटीय सीमा की लंबाई 16 किलोमीटर है
भारत के 9 राज्य तट रेखा से सटे हुए हैं यह राज्य है गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केर,ल तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल
नेपाल के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाने वाले राज्य उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार ,पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम है।
बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा बनाने वाले राज्य पश्चिम बंगाल असम मेघालय त्रिपुरा मिजोरम है पूर्व भारतीय राज्यों में नागालैंड मणिपुर अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम से नहीं मिलती है
तीनों और बांग्लादेश से गिरा हुआ राज्य त्रिपुरा है इसीलिए इसका नाम त्रिपुरा रखा गया
ब्रह्मपुत्र नदी भारत में यांग्याप् दर्रे से होकर प्रवेश करती है
जोजिला दर्रे का निर्माण सिंधु नदी द्वारा शिपकिला दर्रा का निर्माण सतलुज नदी द्वारा तथा जेलेपला दर्रा का निर्माण तीस्ता नदी द्वारा हुआ है
भारत का सबसे ऊंचा दर्रा काराकोरम दर्रा है जो जम्मू कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में स्थित है इसकी ऊंचाई 5624 मीटर है यहां से चीन को जाने वाली एक सड़क भी बनाई गई है
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1a को जोजिला दर्रा से होते हुए कश्मीर घाटी से जोड़ता है
बुर्जिल दर्रा यह दर्रा श्रीनगर को गिलगित से जोड़ता है
बनिहाल दर्रा जम्मू को श्रीनगर से जोड़ता है तथा इसी तरह से होकर जवाहर सुरंग बनाई गई है
तुजू दर्रा भारत एवं म्यांमार को इसलिए भाग से जोड़ता है
शिपकी ला दर्रा शिमला और तिब्बत को जोड़ता है
जीवित जड़ पुल मेघालय में है
तीन अर्धचंद्राकार समुद्री तट कन्याकुमारी में स्थित है
भारत के रामेश्वरम के निकट धनुष्कोड़ी तथा श्रीलंका के तिलिया मन्नार के बीच समुद्र में डूबी हुई प्रवाल जीत की एक रेखा है जिसे आदम का पुल भी कहा जाता है
भारत के प्रमुख दर्रे निम्नलिखित है:
काराकोरम : जम्मू कश्मीरजोजिला : जम्मू कश्मीरपीरपंजाल : जम्मू कश्मीरबनिहाल : जम्मू कश्मीरबुर्जिल् : जम्मू कश्मीरशिपकीला :हिमाचल प्रदेशरोहतांग : हिमाचल प्रदेशबडालाचा : हिमाचल प्रदेशलिपुलेख : उत्तराखंडमाना : उत्तराखंडनीति : उत्तराखंडनाथूला : सिक्किमजैलेप्ला : सिक्किमबोमडीला : अरुणाचल प्रदेशयांग्याप् : अरुणाचल प्रदेशदीफू : अरुणाचल प्रदेशतुजू : मणिपुर

Post a Comment
RJ: If you have any doubt or any query please let me know.